भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, 2025 में करीब 65,000 करोड़ रुपए निवेश किए
व्यापारOctober 24, 2025 2:11 PM

भारत के फाइनेंशियल सेक्टर में जमकर दांव लगा रहे विदेशी निवेशक, 2025 में करीब 65,000 करोड़ रुपए निवेश किए

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के फाइनेंशियल सेक्टर पर विदेशी निवेशक बुलिश बने हुए हैं और 2025 में अब तक करीब 65,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है।

बिहार चुनाव : मीनापुर में जातीय समीकरण लिखेंगे नई 'कहानी', बाढ़, शिक्षा और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दे

October 24, 2025 4:31 PM

पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर विधानसभा सीट उन इलाकों में गिनी जाती हैं, जहां गठबंधन, जातीय समीकरण और स्थानीय मुद्दे हर चुनाव में नई कहानी लिखते हैं। यह सामान्य श्रेणी की सीट है और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।

'जटाधरा' का क्लाइमेक्स तीन दिन तक 24 घंटे नॉन-स्टॉप शूट किया गया, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

October 24, 2025 3:59 PM

मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म 'जटाधरा' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माता शिविन नारंग ने बताया कि इसका क्लाइमेक्स तीन दिन तक 24 घंटे लगातार शूट किया गया था।

  • कॉमिक टाइमिंग के मास्टर रहे शहजाद खान, 'भल्ला' से 'टाइगर' तक हर किरदार में डाली जान

    October 24, 2025 2:52 PM

    मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। शहजाद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। चाहे वह कॉमिक सीन हो, पुलिस का किरदार हो, इंस्पेक्टर या विलेन का सहायक, शहजाद हर भूमिका में अपनी खास शैली लेकर आते थे। उनकी अभिनय क्षमता से साफ जाहिर होता था कि किसी भी किरदार को जीने के लिए सिर्फ लीड रोल की जरूरत नहीं होती। यही वजह है कि दर्शक उन्हें फिल्मों में देखते ही पहचान जाते थे और उनकी हर छोटी या बड़ी भूमिका याद रखी जाती थी।

  • भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का निधन, प्रणव अदाणी ने कहा- हमेशा खलेगी कमी

    October 24, 2025 11:04 AM

    मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और ओगिल्वी इंडिया के क्रिएटिव लीडर पीयूष पांडे अब हमारे बीच नहीं रहे। 70 साल की उम्र में गुरुवार को उनका निधन हो गया। पांडे को सिर्फ एक विज्ञापन विशेषज्ञ के रूप में ही नहीं बल्कि ऐसी शख्सियत के रूप में याद किया जाता था, जिन्होंने भारतीय विज्ञापन को उसकी अपनी भाषा और आत्मा दी।

  • हिमानी शिवपुरी : ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सेट पर जब टूट पड़ा दुखों का पहाड़

    October 24, 2025 12:10 AM

    मुंबई, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के देहरादून में मिडिल क्लास गढ़वाली परिवार में पली-बढ़ी हिमानी भट्ट शिवपुरी पिता हरिदत्त भट्ट शैलेश की कविताओं और हिंदी की क्लासेस से प्रेरित होकर स्कूल के स्टेज पर चमकीं। भाई हिमांशु भट्ट के साथ खेलते हुए दून स्कूल के बॉयज हॉस्टल में ड्रामा की प्रैक्टिस की, फिर डीएवी कॉलेज से केमिस्ट्री की डिग्री ली, लेकिन दिल ने कहा कि एक्टिंग करनी है।

सिडनी में भारत के सफलतम बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है?

October 24, 2025 2:50 PM

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएनएस)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम सिडनी वनडे जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेगी। सिडनी में भारतीय टीम अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी। आईए जानते हैं कि सिडनी में अब तक खेले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है।

  • सिडनी वनडे में विराट कोहली सचिन और सूर्यकुमार यादव के इस रिकॉर्ड की बराबरी नहीं करना चाहेंगे

    October 24, 2025 2:12 PM

    नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। पर्थ और एडिलेड में खेले गए सीरीज के दो शुरुआती मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी वनडे में विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और सूर्यकुमार यादव के अनचाहे रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे।

  • बर्थडे स्पेशल: ऋद्धिमान साहा, जिसे विराट कोहली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट विकेटकीपर कहा था

    October 23, 2025 10:14 PM

    नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी के आने के बाद बतौर विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान उनकी सर्वाधिक चर्चा हुई है। दिनेश कार्तिक, पार्थिव पटेल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, और ईशान किशन भी भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले हैं। लेकिन जब भी श्रेष्ठ विकेटकीपर की चर्चा होती है, तो ऋद्धिमान साहा को अपनी बिजली जैसी गति से स्टंपिंग के लिए मशहूर धोनी से भी श्रेष्ठ विकेटकीपर माना जाता है। ऐसा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली भी मानते हैं।

  • 'व्हाइट बॉल सीरीज' के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, बाबर-नसीम की वापसी

    October 23, 2025 11:34 AM

    लाहौर, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका के खिलाफ आगामी 'व्हाइट बॉल सीरीज' और श्रीलंका-जिम्बाब्वे के साथ त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। टी20 टीम में 15 खिलाड़ी, जबकि वनडे टीम में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

October 22, 2025 3:12 PM

PM SHRI योजना से बदली मेहसाणा के स्कूल की तस्वीर, राष्ट्रीय स्तर पर छाया नाम

गुजरात के मेहसाणा जिले के खैरालू तालुका स्थित पीएमश्री श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल शाह अनुपम प्राइमरी स्कूल ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मिसाल कायम की है। प्रधानमंत्री स्कूल योजना (PM SHRI) के तहत विकसित यह स्कूल स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब और इंडोर गेम्स स्टेडियम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करता है। यहां नर्सरी से आठवीं तक के छात्र शिक्षा के साथ-साथ ताइक्वांडो, क्रिकेट, कबड्डी जैसे खेलों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी के चलते इस स्कूल को ‘स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ का अवॉर्ड भी मिल चुका है।#PMSHRI #SchoolOfExcellence #GujaratEducation #SportsInEducation #NewIndiaSchools